Uncategorised
मुम्बई : कोरोना ड्यूटी करनेवाले शिक्षण कर्मचारियों को भी मिले 50 लाख रूपये बीमा का लाभ
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: मुंबई मे बढ रहे कोरोना वायरस के कारण अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही हैं। अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के बाद धीरे धीरे शिक्षकों को भी इस काम में लगाया जा रहा है।बिना किसी प्रशिक्षण के ये लोग निर्देशित कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कोरोना ड्यूटी में लगे स्वास्थ्य कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत 50 लाख रुपये का बीमा किया गया है। ऐसे में शिक्षण विभाग के ड्यूटी करनेवाले कर्मचारियों का भी 50 लाख रूपये का बीमा घोषित किया जाना चाहिए। शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक ने सह आयुक्त मिलिन सावंत तथा शिक्षणाधिकारी महेश पालकर को पत्र लिखकर कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षण कर्मचारियों को भी इस बीमा का लाभ देने की मांग की है।