Uncategorised
मुम्बई : रेलवे कुलियों तथा बूटपालिश करनेवालों पर ध्यान देने की अपील

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: उत्तर भारतीय महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ मनोज दुबे ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन के चलते रेलवे स्टेशनों पर निरंतर सेवा देने वाले देश के लाखों कुलियों और बूटपालिश वालो को आर्थिक मदद , रेल्वे मंत्रालय करे । ये रोज कमाते थे और रोज खाते थे। इनलोगो की भी सुध ले! रेलमंत्री को लिखे पत्र में मनोज दुबे ने कुलियों तथा बूटपालिस करनेवाले गरीब लोगों के लिए शेल्टर तथा. भोजन दोनों मुहैया कराने की अपील की है।