मुम्बई : विद्यार्थियों से आनलाइन संपर्क बनाये रखना अत्यावश्यक – महेश पालकर

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई: लाकडाउन के कारण बंद स्कूलों के शिक्षक इस समय आनलाइन अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित सभी शालाओं के शिक्षक, शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में अपने- अपने घरों से विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा दे रहे हैं।मुंबई मे कोरोना वायरस के सर्वाधिक संक्रमण के बावजूद शिक्षकों द्वारा आनलाइन एजूकेशन बेहद चुनौतीपूर्ण है। शिक्षक यूनियनों द्वारा शिक्षकों के सामने आ रही समस्याओं से शिक्षणाधिकारी को अवगत कराया गया है।इस बारे में शिक्षणाधिकारी महेश पालकर का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण आनेवाले सत्र में बच्चों की उपस्थिति कम हो सकती है।ऐसे मे बच्चों को आनलाइन संपर्क बनाये रखना अत्यावश्यक है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तथा सामाजिक दायित्वबोध का हम सभी को पालन करना है।मनपा शालाओं मे पढनेवाले सभी विद्यार्थियों से सतत संपर्क बनाए रखना आवश्यक है।यही कारण है कि शिक्षकों को आनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों को लगातार अपने संपर्क में बनाए रखने को कहा गया है। शिक्षणाधिकारी ने सभी शिक्षकों से पूरे मन से इस काम में लग जाने की अपील की।