Uncategorised
मुम्बई : शिक्षणाधिकारी ने क्वांरांटाईन कमरों के लिए दिया आवश्यक निर्देश

संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : कोरोना के संदिग्ध मरीजों के क्वांरांटाईन के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित शालाओं तथा निजी शालाओं के कमरों की तैयारियों को लेकर शिक्षणाधिकारी महेश पालकर ने आवश्यक निर्देश जारी किया है। उन्होंने इसके लिए चयनित किए जाने वाली इमारतों के पूरी तरह से दुरूस्त रहने, बिजली, पानी, शौचालय की समुचित आपूर्ति तथा देखरेख करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए कमरों को पूरी तरह से फिट रखने का निर्देश जारी किया है।