Ghazipur

मुहम्मद अमजद ने जिले के साथ साथ प्रदेश का बढ़ाया मान,

मुहम्मद अमजद ने जिले के साथ साथ प्रदेश का बढ़ाया मान।

गाजीपुर से शमीम भाई की रिपोर्ट,

गाजीपुर।अल्‍पसंख्‍यक कल्याण विभाग गाजीपुर में तैनात मुहम्‍मद अमजद अब जन नायक चंद्रशेखर विश्‍वविद्यालय बलिया में सहायक कुलसचिव के रुप में तैनात हैं। उन्‍होने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित समीक्षा अधिकारी के परिणाम में भी सफलता प्राप्त किया है। अमजद नवम्‍बर माह में लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक कुलसचिव विश्‍वविद्यालय में पूरे प्रदेश में द्वितीय रैंक से सफलता प्राप्‍त कर गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। अमजद क्‍वींस इंटर कालेज वाराणसी से प्रथम श्रेणी में इंटर पास किया। स्‍नातक व परास्‍नातक इतिहास में पीजी कालेज गोराबाजार से प्रथम श्रेणी में पास किया। परास्‍नातक इतिहास विषय से पीजी कालेज 1999 में टापर छात्र थे। यूजीसी नेट में भी क्‍वालीफाई किया। 2003 में शासकीय सेवा अल्‍पसंख्‍यक कल्याण व वक्‍फ निरीक्षक गाजीपुर,से प्रारंभ हुई। उनके वालिद मुहम्‍मद अनवर लोकसेवा आयोग प्रयागराज से अनुसचिव पद से सेवानिवृत्त है। चाचा मुहम्मद अकरम सचिवालय में संयुक्‍त सचिव से सेवानिवृत्‍त हैं। वालिदा सालेहा बेगम वाराणसी में हाईस्‍कूल में प्रधानाध्‍यापिका हैं। पत्‍नी नाहिदा परवीन प्रधानाध्‍यापिका प्राथमिक विद्यालय सदर गाजीपुर में कार्यरत हैं। मुहम्‍मद अमजद बंधवा शास्‍त्रीनगर के रहने वाले हैं। यह बहुत मिलनसार व ईमानदार व्‍यक्ति हैं उनके इमानदारी की चर्चा पूर्व में तैनात अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मे भी होती रहती है। उन्‍होने अपनी दोहरी सफलता के बारे में बताया कि लोकसेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। उसमे भी हमारा सलेक्‍शन हो गया है। इस सफलता का पूरा श्रेय अल्‍लाह, माता-पिता व पत्‍नी तथा ईष्ट मित्रों को दिया। उन्‍होने कहा कि कठिन परिश्रम और ईमानदारी से ही लक्ष्‍य की प्राप्‍ति‍ हो सकती है। अमजद के सफलता पर पूरे जिले में खुशी की लहर है तथा वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत मदरसों में लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दी तथा एक दूसरे का मुह मिठा कराया जनपद के सभी मदरसों में जश्न का माहौल है। उनके इस सफलता पर सांसद अफजाल अंसारी, सत्‍यदेव ग्रुप के चेयरमैन डा. सानंद सिंह, शिवकुमार, अजय कुशवाहा, शम्‍मे गौसिया ग्रुप के चेयरमैन डा. आजम कादरी,जामिया मलिकुल उलूम शादियाबाद के प्रधानाचार्य मुजिबुल्लाह खान, शमीम अंसारी, डा. शादाब, मन्‍नू अंसारी आदि लोगों ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!