Gorakhpurउन्नावक्राइमब्रेकिंग न्यूज़

मूल प्रमाण पत्र के जरिए शिक्षकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

मूल प्रमाण पत्र के जरिए शिक्षकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

गोरखपुर(राघवेंद्र दास)। जिले में बर्खास्त शिक्षकों की कुंडली पुलिस उनके मूल प्रमाण पत्रों के जरिये खंगाल रही है। यह वह शिक्षक हैं जिन पर राजघाट थाने में मुकदमे दर्ज हैं। फर्जीवाड़े में शामिल शिक्षकों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसमें अजय कुमार सिंह-मोहद्दीपुर, हृदय नारायण सिंह-आवास विकास कॉलोनी विकास नगर, अशोक बाबू-राजघाट, प्राची मिश्रा-भरवलिया बुजुर्ग खोराबार, मनोज कुमार-बशारतपुर, नम्रता सिंह-जंगल तुलसीराम बिछिया, अतुल सिन्हा-तिवारीपुर सूरजकुंड, राजेश मिश्र-बेलघाट बसंतपुर, रामसुंदर चौबे-सहजनवां जोन्हिया, पंकज-मंझरिया खजनी, वंदना उपाध्याय-डुमरी खास सरदारनगर, सुग्रीव वर्मा-रामूडीहा सोनबरसा, अमित कुमार श्रीवास्तव-परसिया बड़हलगंज, विपिन कुमार-रामनाथ देवरिया देवरिया, सुधांशु प्रकाश मिश्र-पिपरा रामधर, धर्मेंद्र कुमार- न्यू कालोनी, आनंद शंकर-बेलवा, जय प्रकाश मिश्र-गरुलपार देवरिया, बालेंद्र मिश्र-रामनाथ देवरिया, संजय कुमार-उमानगर देवरिया, प्रवीण गौतम-कप्तानगंज साखोपार कुशीनगर, उमाकांत मणि त्रिपाठी-गोन्दौरा सतंकबीरनगर, अमित श्रीवास्तव-डेहमा गाजीपुर, अशोक यादव-छिब्बी बलिया, मोहम्मद मोहसिन-तेंदुहारी, श्रीराम-भरथीपुर गड़वार, हरिहर प्रसाद यादव-परसिया कुशीनगर शामिल हैं।

बाकी फर्जी शिक्षकों की जल्‍द होगी बर्खास्‍तगी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्‍द्र नारायण सिंह का कहना है कि जिले में कूटरचित अंक पत्र के सहारे नौकरी कर रहे 48 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। निलंबित 33 शिक्षकों के खिलाफ जांच की कार्रवाई गतिमान है। जल्द ही खंड शिक्षाधिकारियों से जांच आख्या मंगाकर बर्खास्तगी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!