मॉडल इंग्लिश मीडियम की प्रधानाध्यापिका ही नहीं है कांति सिंह,उनकी सोच भी है मॉडल और प्रेरणादायी
स्वनिर्मित मास्क कोरोना काल में स्टाफ समेत पास पड़ोस मे बांटा
सुल्तानपुर। मन में सामाजिक कार्य करने की जिज्ञासा हो तो कोई चीज आड़े नहीं आ सकती। ऐसी ही एक शिक्षिका है जिन्होंने कोरोना काल में कुछ कर दिखाया है। इनके कार्य से समाज के लोग और विभागीय कर्मचारियों प्रेरणा लेनी चाहिए,निश्चित तौर पर विभाग की प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाएगा।
गौरतलब विकासखंड जयसिंहपुर के वैदहा प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रधानाध्यापिका कांति सिंह तैनात हैं। इनके अंदर समाज सेवा करने की जो जिज्ञासा पैदा हुई वह काबिले तारीफ ही नहीं है बल्कि प्रेरणादायी है।खुद के पैसे से मंगाए गए कपड़े से स्वनिर्मित मास्क हजारों की संख्या में बनाई और उसे स्टाफ में ही नहीं बल्कि आरी बगल,पास पड़ोस के जरूरतमंद लोगों में बांटा। साथ हाथ धुलने के लिए साबुन समेत अन्य सामान वितरित किए गए। इनकी इस पहल की सराहना पास पड़ोस के लोग और विभागीय शिक्षक कर्मचारी करते नहीं थक रहे हैं। प्रधानाध्यापक कांति सिंह से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे जरूरतमंद लोगों तक इस करोना काल से बचने के सामान जरूरतमंदों तक पहुंच सके। प्रधानाध्यापिका कांति सिंह की जितनी तारीफ की जाए,कम है। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मन की जिज्ञासा सामाजिक कार्य के लिए प्रेरणा देती है। विद्यालय के पठन-पाठन की व्यवस्था ऐसी है जो अपने आप में खुद ही मॉडल है बच्चों को इस कदर तराशा जा रहा है नित नए विकास के आयाम गढ़ रहे हैं। जो आने वाले समय में उनके भविष्य के सपनों में चार चांद लगा सकते हैं।