युवा नेतृत्व से पार्टी बढ़ेगी आगे: जमीर

राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति जताया आभार
सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी नई ऊँचाइयों की ओर दिन प्रतिदिन अग्रसर हो रही है। सुल्तानपुर में युवाओं की भागेधारी बढ़ाते हुए “पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव को ज़िला अध्यक्ष की कमान कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता सल्लाउद्दीन खान को ज़िला महामंत्री मनोनीत किया।इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं। दोनों युवा नेता पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कसर नही छोडेगे। यह बातें निवृतमान प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा जमीरूददीन हाशमी ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं में नई जान फूँक दी है। युवा नेतृत्व के दम पर समाजवादी पार्टी जनपद सुल्तानपुर में नई ऊँचाई की तरफ़ बढ़ेगी । मौजूदा समय में इस जनविरोधी सरकार को समाजवादी पार्टी जनता के बीच युवा नेतृत्व के सहारे इनके पाखंडों का भंडाफोड़ करके इनके कथनी और करनी का फ़र्क़ उजागर करके प्रदेश को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।