Sultanpur
युवा सपा नेता अब मोहल्ले को सेनेटाइज कराने में जुटे
सुल्तानपुर।सपा के युवा नेता सुनील चौरसिया धोसियाना वार्ड में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी घरों में सोशल डिस्टनिंग के तहत सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया। साथ-साथ सभी को कोरोना बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई और मास्क लगाने की सलाह भी दी। कहा कि आवश्यक कार्य हो तभी घर के बाहर निकले। बरहाल युवा सपा नेता की पहल को मोहलवासियो खूब सराहाना की है। गौरतलब हो कि सुनील चौरसिया पहले ही मोहल्ला वासियों को मास्क सेनेटाइजर मुहैया करा चुके हैं।