राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की।
गोरखपुर | राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि ने जिलाधिकारी सभागार में पहुंचकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनपद में वाल्मीकि समाज के शौचालय प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत योजना आदि से संबंधित समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करने को अफसरों से कहा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों के वेतन के बारे में जानकारी की और सभी कर्मचारियों का ईएसआई ईपीएफ एवं खाते सहित अन्य जानकारी की। टेक की सफाई, सफाई कर्मचारियों से सेफ्टी टेक की सफाई कर्मचारियों से कराया जाये सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है जो अपने अपने ग्राम को सफाई करें ताकि सभी गांव स्वच्छ रहे इस अवसर पर एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर समाज कल्याण अधिकारी सप्तऋषि पीओ डूडा तेज कुमार अभिनाश मल्ल अधिशासी अधिकारी बड़हलगंज पुजा सिंह परिहार अधिशासी अधिकारी सहजनवां सहित नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा संम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।