रामपुर के मिलक थाना इलाक़े के एमी गाँव के ग्राम प्रधान को मारी गोली,गंभीर अवस्था में बरेली ले जाया गया
रामपुर।मिलक कोतवाली क्षेत्र के एमी गांव के ग्राम प्रधान सतीश नायक, प्राथमिक विघालय ऐमी स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे।
इसी दौरान एक युवक आया और उनके सिर से सटाकर गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में परिजन ग्राम प्रधान को इलाज हेतु बरेली ले गए,हमलावर युवक अपनी बाईक छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई जबकि एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुँच गये।एएसपी ने बताया कि एमी गाँव में प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल में ग्राम प्रधान सतीश नायक तीन चार मज़दूरों को लेकर काम करा रहे थे गांव के तीन चार लोग और चौकीदार भी बैठा था।इसी दौरान कोई मोटरसाइकिल पर आया जो उनसे ही लोकेशन लेकर आया था उनसे बैठकर बात की घण्टो फोन पर इधर उधर टहल कर बात करता रहा जब मज़दूर काम मे लग गए और लोग कम हो गए तो उसने तमंचे से फायर कर दिया और पीछे की साइड से चप्पल और मोटरसाइकिल भी यहीं छोड़कर भाग गया जिस पर परिजन बरेली लेकर चले गए पुलिस की टीम भी गयी है बरेली के सिद्धि विनायक अस्पताल में इलाज चल रहा है प्रधान के परिजनों की तहरीर पर कार्यवाई करेंगे और जो विजय पंडित है जिसने गोली मारी है उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगी है।कहा प्रथम दृष्टि प्रधान जी के बारे में लोगो ने अच्छा ही बताया और किसी से रंजिश भी नहीं थी अब यह गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा क्यों गोली मारी।बताया कि किसी बच्चे ने उसके तमंचा लगा देखा भी था तो उसने बच्चे को भगा दिया था मेरा आज दिमाग़ ख़राब है।एएसपी अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सारा ख़ुलासा हो जायेगा।
बाइट:अरुण कुमार सिंह,एएसपी
बाइट:परिजन