रोजी रोटी संगठन लोगो के मदद के लिये है संकल्पित

रोहित कुमार सोनी/एस.पी.तिवारी
मितौली-खीरी।रोजी-रोटी संगठन द्वारा डॉ संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग,युवराज दत्त महाविद्यालय खीरी के पहल पर ‘एम ट्रस्ट’ तथा मिलान फाउंडेशन के कोविड-19 के दौरान आपातकालीन सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत,ग्राम सभा,कोढैया ब्लॉक लखीमपुर मे रोजी रोटी संगठन के विजय कुमार के सहयोग से किया गया।इसी क्रम मे आज जनपद के पांच गावों तथा बेहजम रोड के घुमन्तु लोगों को एक सौ राशन किट का वितरण किया गया।इस मौके पर संजय राय,निदेशक ऍम ट्रस्ट और अमित मौर्या,संतराम रोजी रोटी संगठन उपस्थित रहे।एम ट्रस्ट और रोजी रोटी संगठन खीरी जनपद मे दो सौ गावों के तीस हजार वंचित परिवारों के साथ मिलकर उनके विकास के लिए कार्य कर रहा है।मिलान संस्था जिसका मुख्यालय दिल्ली मे है जो पाँच राज्यों मे किशोरी बालिकाओ के साथ कार्य करती है।यह सहायता कार्यक्रम प्रमुख रूप से प्रवासी मज़दूरों तथा वंचित परिवार के लिए चलाया जा रहा है उत्तर प्रदेश मे मिलान के साथ लगभग पांच हजार किशोरियां जुड़ कर समाज मे जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।जिन्हे एम ट्रस्ट और रोजी रोटी संगठन मे सहयोगिनी कहा जाता है।जो तीन सौ किशोरियों और दो सौ पच्चास इंटरनेट साथियो के साथ बाल अधिकार और महिला अधिकार के मुद्दे पर सक्रिय हैं।