LUCKNOWक्राइमब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ-एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद,
लखनऊ-एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद।
लखनऊ। एलएलएम छात्रा से यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग मामले में पेशी में आये चिन्मयानंद ADJ 19 पवन कुमार राय के सामने चिन्मयानंद हुए पेश अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
पिछली तारीख को कोर्ट में नही पेश हुए थे चिन्मयानंद,शाहजहाँपुर कोर्ट से लखनऊ कोर्ट ट्रांसफर हुए था मामला,पीड़िता की तरफ से कोर्ट में लगाई गई थी लखनऊ में सुनवाई की गुहार,शाहजहांपुर कांड में दर्ज दोनों मामलों का ट्रायल लखनऊ कोर्ट में होगा दोनों ही मामलों में आज होनी थी चार्ज बनने पर सुनवाई.