✍️हिमान्शु श्रीवास्तव
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया. सीएम योगी ने अपने पिता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अंतिम क्षणों में पिता की दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे”
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह लॉकडाउन के चलते भीड़ इकट्ठा होने देना चाहते हैं. उन्होंने अपने परिजनों से भी यह अपील की है कि कम से कम लोग अंतिम संस्कार में शामिल हों. लॉकडाउन के उपरांत वह उत्तराखंड अपने परिजनों से मिलने जाएंगे।