लखीमपुर कांड : 1 घंटे 16 मिनट की दंगल वीडियो फुटेज में आशीष मिश्रा का न होना बनी गिरफ्तारी की वजह

आशीष मिश्रा के दंगल में शामिल होने के 1 घंटे 16 मिनट की वीडियो फुटेज नही सकी , 12 घंटे की पूछताछ के बाद किये गए गिरफ्तार, सोमवार को सुनवाई

लखीमपुर-खीरी।अब तक पुलिस की नजर से बचते रहे लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ‘मोनू’ को 12 घंंटे लगातार पूछताछ के बाद शनिवार रात देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर जांच में सहयोग न करने आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की गई है। एसआइटी प्रभारी डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने रात करीब 10:50 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर के बाहर से निकलकर मोनू की गिरफ्तारी की घोषणा की। मोनू को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान मोनू ने 13 वीडियो पेश किए। ये वीडियो ही उनकी गिरफ्तारी की वजह बने। वीडियो की जांच के दौरान 2:20 से 3:36 बजे के बीच के फुटेज नहीं मिल सके। मोनू यह बात भी साबित नहीं कर सके कि हि‍ंसा के दौरान वह दंगल में मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि मोनू षड्यंत्र वाली जीप में बैठे थे।