Auraiya
लापता बच्चे की तलाश में जुटे परिजन, लगातार तलाश जारी

अछल्दा/औरैया(मनोजकुमार)- अछल्दा थाना क्षेत्र के वंशी की मड़िया में आज यानी मंगलवार दोपहर से एक लड़का सन्तु अपने घर से लापता हैं। वही, परिजनों में पुत्र की गुमशुदगी को लेकर कोहराम मचा हुआ है। वही परिजन युवक की लगातार तलाश कर रहे हैं।
औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम वंशी की मड़िया में आज यानी मंगलवार को एक लड़का सन्तु पुत्र माताप्रसाद उर्फ मतेल निवासी वंशी की मड़िया, थाना अछल्दा, जिला औरैया आज दोपहर से अचानक लापता हो गया। काफी खोज-बीन के बाद परिजनों को कुछ भी पता नही चला। अगर किसी भी व्यक्ति को इस बच्चे के बारे में कुछ भी जानकारी मिलती गई तो मोबाइल नंबर 9548732372 या 8650073111 पर जानकारी दे सकते है।