लॉक डाउन में प्राइवेट स्कूल फीस माफ करें : श्यामू शुक्ला

एस.पी.तिवारी/विक्की शुक्ला
मैगलगंज-खीरी।प्राइवेट स्कूलों द्वारा लॉक डाउन अवधि की फीस माफ किये जाने की मांग मैगलगंज कस्बे में जोर शोर से उठी।लखनऊ व नोएडा जनपद में डीएम द्वारा फीस माफ किये जाने का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कस्बे के अभिभावकों ने भी डीएम खीरी से फीस माफ किये जाने का आदेश स्कूल प्रबंधनों को देने की अपील की है।कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन में शासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए थे।इस दौरान लोगों के व्यवसाय भी बंद रहे इनके अलावा गरीब मजदूर वर्ग भी जैसे तैसे अपने परिवार का पेट भर सका।लेकिन लॉक डाउन में छूट मिलते ही प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन ने अभिभावकों को एसएमएस व व्हाट्सअप के जरिये बकाया तिमाही फीस जमा करने को कहा। लेकिन मैगलगंज क्षेत्र ग्रामीण होने के कारण यहां अधिकतर गरीब मजदूर खेती किसानी करने वाले लोगों की संख्या अधिक है जिसके कारण उन्हें इस समय घरेलू खर्च चलाना मुश्किल पड़ रहा है ऐसी स्थिति में वह बच्चों की फीस जमा करने में असमर्थ हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ व नोएडा जनपद के डीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों को तीन माह की फीस माफ किये जाने के आदेश दिए हैं यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यहां के अभिभावकों ने भी लखीमपुर डीएम से स्कूल फीस माफ किये जाने के आदेश स्कूल प्रबंधनों को देने की मांग तेज कर दी है। किसान नेता श्यामू शुक्ला व समाजसेवी संदीप शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों का समर्थन करते हुए कहा है कि यहां भी गरीब वर्ग की अधिकांश जनता रहती है इसलिए खीरी जनपद में भी फीस माफ होनी चाहिए। किसान नेता ने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों की फीस माफ नहीं कि गई तो किसान यूनियन अभिभावकों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी।