वन विभाग की छापेमारी मे जंगली सुअर का धड बरामद,
वन विभाग की छापेमारी मे जंगली सुअर का धड बरामद
नौतनवां में जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर भारत में हाई अलर्ट जारी किया गया है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जंगली सूअर को काटकर बेचने में लगे हुए हैं जानकारी के मुताबिक बताते चले की थाना
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ़ बोदरवार गांव के पश्चिमी रोहिणी नदी के किनारे कुछ लोग अड्डा बना कर जंगली सूअरों के मांस को बेचने का कार्य करते हैं मुखबिर के द्वारा होली के दिन
मंगलवार को वन विभाग को सुचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के रेंज अधिकारी उत्तरी चौक मोहन सिंह व.द. रामप्रसाद उ.रा. राकेश कुमार व.र. हरिराम तथा परसा मलिक थाने की पुलिस बल द्वारा मौके पर छापेमारी की गई जिसमें मौके पर किसी भी व्याक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी
मांस कारोबारी मौके से भाग गये वन विभाग ने मृत सूअर का धड़ व मांस चाकू तराजू तथा 2 नग बाट बरामद किया है सभी को कब्जे मे लेकर जंगली सुअर का पीएम कराने के लिये वन विभाग पशु अस्पताल ले गई जहां
पशु चिकित्सक का लोग इन्तजार कर रहे थे इस सन्दर्भ मे रेन्ज अधिकारी मोहन सिह ने बताया की मांस कारोबारियों को खोजा जा रहा है घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है उनके दिशा निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में यह मामला अकेला नहीं विभागीय मिलीभगत के जरिए हमेशा होता रहता है सूत्रों के मुताबिक वन माफिया जंगलों से बेशकीमती लकड़ियां काटकर से बेच देते हैं जिससे जंगल विरान नजर आ रहा है
गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।