Bahraich

वितरण माह जून में अब तक अब तक 05 लाख 94 हज़ार 192 कार्डधारकों को वितरित किया गया खाद्यान्न

 

निःशुल्क श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या 01 लाख 90 हज़ार 715

लोक नाथ त्रिवेदी
बहराइच – कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में खाद्यान्न/भोजन पैकेट का वितरण, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों/अपंजीकृत श्रमिकों को रू. 1000=00 का भुगतान करने, रसोई गैस के साथ-साथ खाद्यान्न सामग्री इत्यादि की डोर-टू-डोर आपूर्ति तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में निःशुल्क गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए चाक-चैबन्द व्यवस्था की गयी है।
प्राप्त रिपोर्ट 08 जून 2020 के अनुसार शासन के निर्देश पर वितरण माह जून 2020 अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत जनपद बहराइच के कुल 6,93,107 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक कुल 5,94,192 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है जिसमें से 1,90,715 निःशुल्क श्रेणी के लाभार्थी हैं। वनटांगिया व थारू बहुल 13 ग्रामों में निःशुल्क 350 खाद्यान्न पैकेट वितरित किये गये हैं तथा 14 ब्लाकों व 01 नगरीय क्षेत्र के अतिकुपोषित बच्चों में 20500 पैकेट बिस्किट का वितरण कराया गया है।
जनपद में संचालित 01 सरकारी सामुदायिक किचन से 307 लंच पैकेट की आपूर्ति की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद की 02 नगर पालिकाओं व 02 नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में फागिंग/ब्लीचिंग घोल के नियमित छिड़काव/सेनेटाइज़ेशन की कार्यवाही की जा रही है। श्रम विभाग के कुल 18324 पंजीकृत श्रमिकों को प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 83 लाख 24 हज़ार की धनराशि तथा 11325 अपंजीकृत श्रमिकों को आपदा राहत निधि से प्रति श्रमिक रू. 1000=00 की दर से रू. 01 करोड़ 13 लाख 25 हज़ार की धनराशि उनके खातों में अन्तरित की जा चुकी है।
वृद्धापेंशन योजना के कुल 77718 लाभार्थियों, विधवा पेंशन योजना के 59310 लाभार्थियों तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के 19649 लाभार्थियों को रू. 1000=00 प्रति लाभार्थी की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना महिला खाता योजना में कुल 1,69,361 खाताधारकों को रू. 500=00 प्रति खाताधारक की दर से धनराशि उनके खातों में भेजी गयी है। जबकि किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 4,96,839 कृषकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम किश्त द्वारा कुल 31948.82 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
जिले की 57 गैस एजेन्सियों द्वारा बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को होम डिलिवरी के माध्यम से गैस सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माह अप्रैल, मई व जून में सुव्यवस्थित व समय से निःशुल्क गैस सिलेण्डर आपूर्ति की कार्यवाही का कार्य प्रगति पर है। अब तक 5,12,873 लाभार्थियों के खाते में सिलेण्डर मूल्य की धनराशि भेजी जा चुकी है। जबकि 4,00,891 उपभोक्ताओं द्वारा निःशुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त किया गया है। जनपद की 35 प्रमुख औद्योगिक इकाइयों व 108 प्रतिष्ठानों द्वारा 3140 श्रमिकों को 05 करोड़ 21 लाख 13 हज़ार 884 रूपये का मार्च माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने राशन की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, बैंकों, ए.टी.एम., खाद, बीज, उर्वरक की दुकानों, उचित दर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!