Sultanpur

विधान परिषद सदस्य के आवास पर मनाया गया निर्वाण टाइम्स के जिला प्रमुख का जन्मदिन

केक काटकर की गई दीर्घायु की कामना
निर्वाण टाइम्स के संपादक के प्रति जताया गया आभार
सुल्तानपुर। निर्वाण टाइम्स के जिला प्रमुख विनोद पाठक का जन्मदिन विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर जिला अध्यक्ष पृथ्वी पाल  की मौजूदगी में मनाया गया। केक काटकर दीर्घायु की कामना की  गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। कहा गया कि श्री पाठक की पत्रकारिता बहुत ही रचनात्मक रहती है जिसके कारण इन्हें हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं। इनके कार्यों से सीख लेनी चाहिए। निश्चित तौर पर सफलता हाथ लगेगी।
 गौरतलब हो कि सुल्तानपुर- अमेठी विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह के दीवानी चौराहा स्थित आवास पर युवा सपा नेता  बृजेश यादव के संयोजन में निर्वाण टाइम्स के जिला प्रमुख विनोद पाठक का 52 वाॅ जन्मदिन मनाया गया। केक काटकर दीर्घायु की कामना की गई। मौजूद सपाइयों ने बेहतर पत्रकारिता करने के लिए श्री पाठक  की सराहना की। इस मौके पर श्री पाठक ने सपाइयों समेत वहां पर मौजूद सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि अच्छी सोच अगर किसी व्यक्ति की है तो आगे बढ़ने से उसे कोई रोक नहीं सकता इसी के तहत इमानदारी और पारदर्शी तरीके से पत्रकारिता क्षेत्र में काम करता रहता हूं। जिसके कारण मुझे हर जाति वर्ग राजनीतिक पार्टी के नेता समेत समाजसेवी संस्थाएं में काम करने वाले लोग सम्मान देते हैं। इस दौरान श्री पाठक ने निर्वाण टाइम्स के संपादक निर्वाण पांडेय के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि मेरे स्तर से की जा रही सुल्तानपुर जनपद की पत्रकारिता में उनका पूर्ण सहयोग रहता है। मेरे द्वारा भेजी गई हर खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। श्री पांडेय को इसलिए और बहुत धन्यवाद देता हूं कि मेरे द्वारा समाजवादी पार्टी लखनउ की भेजी गई खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर  मेरे मोबाइल नंबर को उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के ग्रुप से जोड़ दिया गया है। इसके लिए श्री पांडेय जी को तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मानू भाई, सरदार तेजेंद्र सिंह बग्गा, साहबान भाई, इसरार अहमद पप्पू भाई, सुनील चौरसिया, अमर नाथ यादव, भोले सिंह, रंजीत सिंह, विनय प्रकाश पाठक, अश्मित पाठक, जिला वालीबॉल के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन आदि मौजूद रहे। श्री पाठक ने सभी शुभचिंतक, समर्थक, राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं समेत जन्मदिन पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!