विधायक रानू सिंह के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों की मदद की

सवायजपुर, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कोरोना काल में सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और उनकी टीम जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हुई हैं । इसी के क्रम में सैदापुर के हरीराम की मौत की खबर सुनकर विधायक श्री सिंह के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता आदेश सिंह व धिराजु सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और राशन सामग्री मुहैया कराई।
आपको बता दें कि सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सैदापुर में हरिराम की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई थी, वही पांडेयपुर गांव के विमलेश पुत्र देशराज के घर में आग लगने से उनकी समस्त गृहस्ती आग में जलकर खाक हो गई थी। जब इन दोनों परिवारों के बारे में विधायक श्री सिंह को जानकारी हुई, तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को इन परिवारों की मदद के निर्देश दिए। भाजपा कार्यकर्ता आदेश सिंह और धिराजु सिंह ने सैदापुर और पांडेयपुर गांव पहुंचकर इन परिवारों को राशन सामग्री आदि उपलब्ध कराया। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।