Lakhimpur-khiri
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
जंगबहादुरगंज-पसगवां-खीरी।विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पूरे विश्व में पर्यावरण को बढ़ाने व पर्यावरण बचाने के लिए सपथ ली जाती है।जिससे पर्यावरण हरा भरा बना रहे,इसी को देखते हुए पर्यावरण दिवस पर पसगवां थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने थाने में पोधरोपन किया,उन्होंने कहा, हमारा सबका विशेष दायित्व है पर्यावरण के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए पर्यावरण से आमजन एवं जीवो को विशेष लाभ होता है पर्यावरण की सुरक्षा करना पुलिस विभाग का प्रथम दायित्व है इस मौके पसगवां पुलिस ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।दूसरी तरफ अल्लीपुर ग्राम के प्रधान ने अध्यापक सर्वेश गोतम व सतेंद्र सिंह के साथ विद्यालय मे वृछा रोपण किया।