विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी
बिछिया-बहराइच।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के इको अवेयरनेस सेंटर पर स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स एंव वन विभाग के स्टाफ की एक जागरूकता बैठक का आयोजन डब्लू डब्लू एफ के सहयोग से किया गया।बैठक में सभी लोगों को डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन एंव क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु वनों एंव वन्य जीवों का संरक्षण, वनों को अग्नि दुर्घटना से रोकने हेतु,मानव वन्य जीव संघर्ष काम करने हेतु तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु चर्चा कर उपाय बताये उन्होंने बताया कि ऐसे समय जब पूरा विश्व कोविड19 महामारी से जूझ रहा है तो पर्यावरण संरक्षण का महत्व और बढ़ जाता है उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि स्थानीय ग्रामीणों को वानिकी कार्यक्रम में जोड़कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकते है।इसी बीच बैठक में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
बैठक में वन कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु डब्लू डब्लू एफ द्वारा मास्क, सैनिटाइजर,हैंडवाश,स्किन क्रीम,दस्ताने एंव पी पी ई किट का वितरण परियोजना अधिकारी ने वितरित किया।बैठक में वन दरोगा मयंक पांडेय,अनिल कुमार एंव लवलेश श्रीवास्तव,डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली,यमुना विश्कर्मा,डॉग हैंडलर अन्नु शुक्ला,हीरालाल यादव तथा एस टी पी एफ के गोविंद सिंह समेत कई आरक्षी एंव वन कर्मचारी मौजूद रहे।इसके पश्चात वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के धनिया बेली में वृक्षारोपण भी किया गया।