वृक्षारोपण कर एसपी ने यातायात पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्धघाटन

औरैया(मनोजकुमार)।
औरैया शहर जहाँ पर आज पुलिस अधीक्षक औरैया ने नवनिर्मित यातायात पुलिस सहायता केंद्र का फीता काटकर उद्धघाटन किया..आपको बता दे शहर के खानपुर चौराहे एक नया यातायात पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है जिसका उद्धघाटन आज एसपी सुनीति के किया..वहीं विश्व पर्यावरण के अवसर पर उन्होंने पौधों का रोपण कर लोगों को जागरूक कर कहा कि लोग अपने घरों के आस-पास लगें पौधों को संरक्षण दे साथ ही अगर हो सके एक-एक पौधे अवश्य लगाये ..आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह आज पुलिस अधीक्षक औरैया ने पौधे रोपकर लोगो को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेन्द्रनाथ सहित यातायात पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।इसी क्रम में सहार चौकी में कॉन्स्टेबल वीरी सिंह,कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र,सहार चौकी प्रभारी दिनेश शंकर चतुर्वेदी, बालाजी राजपूत ने,एवं समाज सेवी के.के.यादव सचिव युवजन महासभा समाजवादी पार्टी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया।