Rampur
वृक्षारोपण महाअभियान के तहत एसपी ने अपने परिवार के साथ शिविर कार्यालय के प्रांगण में किया वृक्षारोपण

🌴🌴🌱🌱
रामपुर। वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 25 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसमें जिलाधिकारी ने रामपुर जिले में भी 19 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा है।जिसके तहत पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा अपने परिवार के साथ वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत अपने शिविर कार्यालय के प्रांगण में पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया गया।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारियों,समस्त थाना प्रभारियों तथा अन्य समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा थानों,चौकियों,कार्यालयों पर भी वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत पौधरोपण किया गया।