Lakhimpur-khiri
वैश्य समाज ने की सीओ से मुलाकात,रखीं समस्याएं

पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष पवित्र प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में समाज के पदाधिकारियों ने नवागत सीओ कुलदीप कुकरेती से कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की।इस दौरान समाज के लोगों ने शहर की प्रमुख रोड ऊपर वाहनों को खड़ा करने की वजह से होने वाले अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर सीओ ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने सीओ को शॉल उड़ाते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।इस दौरान वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष अनूप गुप्ता, महामंत्री राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल महेश्वरी,मंत्री शैलेंद्र जयसवाल,संजय गुप्ता व नीरज गुप्ता सहित दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।