व्यवसायी के परिवार में नौ मिले संक्रमित-सूत्र

 

मुरारी दास गली से मरीजों के लेकर कोविड केयर सेंटर पहुँची एम्बुलेंस

रुद्रनगर की तुलना में ज्यादा मरीज मिले मुरारीदास गली में

रिहायशी लोगों ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कराने की मांग की

सुल्तानपुर। नगर के मुरारी दास गली में आधा दर्जन से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
अभी-अभी शेष संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस के जरिए कोविड केयर सेंटर केएनआईटी ले जाया गया है ।
इससे पूर्व इन्हीं परिवार की बेटे और बहू का लखनऊ में कोरोना का इलाज चल रहा है।
इस परिवार के सदस्य जब इलाज कराने लखनऊ गए तो वहां कोरोना संक्रमण की बात सामने आई। मीडिया कर्मियों ने इस खबर को चला। जिस पर सक्रिय हुई स्वास्थ्य महकमे की टीम ने मुरारी दास गली जाकर व्यवसाई के घर के सभी सदस्यों का सैंपल लिया है।

इस व्यवसायी के परिवार में व्यवसायी व उसकी पत्नी, तीन पुत्र, तीन बहुवें व उनके बच्चें समेत एक दर्जन लोग हैं!सीएमओ सीबीएन त्रिपाठी ने कहा की यह क्षेत्र कवरेन्टीन जोन घोषित हो गया है ।आवश्यक कार्य के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।