Sultanpur
शाहगंज पुलिस चौकी से होगा कोतवाली नगर कार्य

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक के सोशल मीडिया कार्यालय से बताया गया है कि जनपद सुलतानपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पीआरपी 2833 पर नियुक्त हे0का0 अजय कुमार पाण्डेय कोरोना पॉजिटिव आया है । जिनको तत्काल एल0-1 हास्पिटल कुडवार में क्वारेंटाइन किया गया । नज़दीकी संपर्क को ट्रेस किया जा रहा है उनका जल्द ही सैम्पिलिंग करवाया जाएगा । अगले 48 घण्टे तक थाना को0नगर को मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन व हाइजैनिक बनाया जाएगा और थाना को0नगर के समस्त कार्य सरकार शाहगंज चौकी से सम्पन्न किया जाएगा।