HardoiUttar Pradesh
शाहाबाद में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद रैली में हुए शामिल

शाहाबाद, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । शाहाबाद हरदोई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल जनसंवाद रैली को लेकर शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी काफी उत्साह दिखाई दिया । यहां ऑनलाइन रैली को सुनने के लिए लोग नियत समय से पहले ही अपने-अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर बैठ गए । शाहाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता ने भी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री की रैली में हिस्सा लिया, और उनके संबोधन को सुना।
शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री की जनसंवाद रैली में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को ठीक 5:00 बजे जैसे ही ऑनलाइन केंद्रीय मंत्री ईरानी की वर्चुअल जनसंवाद रैली लाइव शुरू हुई, तो कोई फेसबुक पर तो कोई ट्विटर के माध्यम से इस रैली में शामिल हुआ। शाहाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता भी नगर अध्यक्ष अमर रस्तोगी, सुभाष सिंह, अमर सिंह प्रधान, तेज प्रताप सिंह, योगेश गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं के साथ इस रैली में शामिल हुए । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन को सुना और रैली को सफल बनाया।