Lakhimpur-khiri

शिकायतों के घेरे में रहने वाले सिपाही ने एस.एच.ओ पर लगाये आरोप

 

शोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

लखीमपुर-खीरी।पसगवां कोतवाली क्षेत्र की चौकी मोहम्मपुर ताजपुर में तैनात विवादित आरक्षी विजय शंकर ने एसएचओ पसगवां पर सोशल मीडिया पर आरोप लगाए है।विजय शंकर ने आरोप लगया है कि एस एच ओ आदर्श सिंह आये दिन मुझे ड्यूटी को लेकर परेशान करते थे,इसी कारण सिपाही दिमागी परेशानी में रहता था,सिपाही ने डिप्रेशन में आकर फ़ेसबुक तथा ट्विटर पर पोस्ट भी कर दिया,दूसरी पोस्ट में उसने खुद दिखाया है कि सिपाही घर वालो से भी नाराज है घर वाले भी उसको परेशान करते रहते थे,लेकिन सच्चाई क्या है इसे जानने के लिए खीरी पुलिस ने मोहम्मदी सीओ को जांच के आदेश भी दे दिए है,मामले ने तूल तब पकड़ा जब सिपाही विजय शंकर ने सोशल मीडिया तथा टि्वटर पर पसगवां एस.एच.ओ के खिलाफ प्रताड़ित भरी पोस्ट करने लगे।सिपाही पहले पसगवां कोतवाली की ताजपुर चौकी में तैनात था लेकिन कुछ शिकायतो के चलते इन्हें जंगबहादुर गंज चौकी में पोस्टिंग मिली थी।जिससे वह सन्तुष्ट भी नही थे,स्टॉप में भी उसकी सही से नही बनती थी,ओर लोगो से बत्तमीजी से पेस भी आते थे इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले मोहम्मदी विधायक से शिकायत भी की गई थी,अपनी कार्यशैली को लेकर ये बराबर सुर्खियों में रहे है
जानकारी लेने पर पसगवां एस एच ओ आदर्श सिंह ने बताया कि इनके इनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप झूठे है,विजय शंकर छुट्टी को लेकर रोजाना कहा करता था,लेकिन प्रशासन के नियम के अनुसार में छुट्टी नही दे सका।कंटेनमेंट जोन बनने के बाद नेवादा ओवरब्रिज के पास बैरियर पर डियूटी रहती थी उसको भी लेकर ये रोजाना नई नई बाते बताते थे डयूटी करने के लिए अपने आप को दूर रखने लगे थे।ड्यूटी पर मास्क का प्रयोग भी नही करते थे।इनकी शिकायते भी ज्यादा मिलने लगी थी इसी को लेकर मैंने समझाया तो इन्होंने मेरे ऊपर ही झूठे आरोप लगा दिए।

उक्त प्रकरण में पसगवां कोतवाली से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया है कि सिपाही ड्यूटी परिवर्तन करने के कारण नाराज होकर ये पोस्ट की जा रही है।मैंने किसी प्रकार का कोई दबाव नही बनाया है,पूरे प्रकरण की जांच मोहम्मदी सीओ द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!