शुक्लागंज में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर हुई दस
शुक्लागंज (ब्यूरो रिपोर्ट)। गायत्री नगर भातू फार्म कंचन नगर बी में एक कोरोना का नया केस मिला है। लगातार नगर में कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी से नगर वासियों में हड़कंप मचा हुआ है विगत दिनों आदर्श नगर में माँ बेटे कोरोना पॉजिटिव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा रहा। बीते दिनों आदर्श नगर निवासी दोनों माँ बेटे ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड 19 की जांच कराई थी। आज सुबह अस्पताल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि करते हुए उन्नाव चिकित्सा विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों लोगो को बिछिया अस्पताल में आइसोलेट कराया है।नगर में लगातार कोरोना केस बढ़ रहा है। मंगलवार को भी कंचन नगर मोहल्ले से एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा रहा। कोरोना मरीज मिलने से लोगो मे दहशत का माहौल व्याप्त है। पहले चम्पापुरवा फिर आदर्श नगर में माँ बेटे की कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने आनन-फानन कई मोहल्ले को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है। वही उन्नाव जिलाधिकारी ने अपने पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुए पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दिया है। मां, बेटे को कोरोना की पुष्टि होने के बाद नगर के एक दर्जन मोहल्लों को हाॅट स्पाॅट में शामिल किया गया है। इन मोहल्लों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये पालिका के बंदोबस्त कर लिये हैं। जिससे यहां के रहने वाले लोगों को दिक्कतें न उठानी पड़े।
नगर के आदर्श नगर, कंचन नगर, सर्वोदय नगर, कप्तान साहब हाता, बाजपेई हाता, सुभाष नगर, ऋषि नगर, मदनी नगर, माॅडर्न काॅलोनी, महेश मार्ग, हरिजन काॅलोनी, जगनी खेड़ा, गांधी नगर समेत बारह मोहल्लों को हाॅट स्पाॅट में शामिल किया गया है। इन मोहल्लों में दूध, आटा, दाल, चावल, ब्रेड, पानी व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिये प्रत्येक मोहल्ले में दो वाहनांे को पास जारी किया जायेगा। ईओ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि आवश्यक चीजों की होम डिलेवरी की भी व्यवस्था की गई है।