शौक पूरे करने के लिए 8वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल से मांगी 5 लाख की रंगदारी

मैनपुरी(मनोजकुमार)- जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कक्षा 8 में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से रंगदारी मांगी। उसने फोन करके प्रिंसिपल से एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा, ऐसा न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। प्रिंसिपल ने पुलिस को फोन किया। लेकिन जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुआ।
आपको बता दें कि मैनपुरी में एक प्रधानाध्यापक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक 13 साल के छात्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक कक्षा आठ में पढने वाले छात्र ने अपने शौक पूरा करने के लिए प्रधानाध्यापक से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। छात्र ने 24 घंटे में मांग पूरी न होने पर परिवार को ख़त्म करने की धमकी दी थी। प्रधानाध्यापक की शिकायत के बात एक्टिव हुई पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। मैनपुरी के कस्बा बरनाहल में रहने वाले ब्रजकिशोर शर्मा वर्णी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं, कॉलेज के पास ही वे परिवार के साथ रहते हैं।