Lakhimpur-khiri
संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला युवक शव

कौशल शर्मा/एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।थाना हैदराबाद के क्षेत्र गाँधी नगर (गोला) गांव में संदिग्ध परिस्थितियों से लटकता मिला युवक का शव।मृतक माखन लाल (35) पुत्र बनाफर लाल निवासी गाँधी नगर (गोला) दतेली गांव से गांधीनगर रोड धान मिल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शहतूत के पेड़ से लटका मिला युवक का शव,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।एस ओ सुनीत कुमार ने बताया मृतक अविवाहित था व शव 2 दिन पुराना लग रहा था,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का मुख्य कारण पता चल पाएगा।