सत्ता के विधायक, सांसद के बावजूद गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही निघासन रोड
पलिया से मझगई तक बद से बदतर हालत में पहुंची पलिया निघासन रोड
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं जिम्मेदार मौन
पलिया से मझगई तक निघासन रोड बद से बदतर हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदार इस और देखने को तैयार नहीं है
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सहूलियत देते हुए रोडो को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। शुरुआत में तो सरकार के निर्देशन पर युद्ध स्तर पर जर्जर रोड को गड्ढा मुक्त किया गया। लेकिन इन दिनों एक बार फिर हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के सांसद व विधायक होने के बावजूद पलिया से मझगई तक निघासन रोड बद से बदतर हालात में पहुंच गई है और जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए हैं। रोड के हालात इस कदर खराब है कि कोई भी अराजक तत्व किसी भी बड़े छोटे वाहन को रोक कर किसी भी वारदात को आसानी से अंजाम दे सकता है।
“ए भाई जरा देख के चलो,आगे भी नहीं,पीछे भी,अदाएं भी नहीं बाय भी “यह पंक्तियां जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते पलिया से मझगई के बीच जर्जर रोड पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। रोड के हालात यह है कि कई कई फीट गहरे गड्ढे सड़क में पड़ चुके हैं। कार बस तो दूर उक्त रोड पर बाइक निकालना भी दूभर सा है। लोगों ने भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी विधायक रोमी साहनी से जर्जर रोड को गड्ढा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है। बता दें कि रोड पर पड़े गड्ढों की बदौलत आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।