सनौली बॉर्डर सीमा पर भारतीय ट्रकों को वापस जाने पर किया मजबूर
सनौली बॉर्डर सीमा पर भारतीय ट्रकों को वापस जाने पर किया मजबूर
निर्वाण टाइम्स 18 मई 2020 दिन सोमवार
न्यूज़ संवाददाता महराजगंज
ब्रजेंद्र पांडेय
सनौली बॉर्डर : नेपाल सीमा सोनौली से सटे नेपाल के रूपनदेही जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से वहां के लोग आक्रोश में हैं रविवार को भारत से मालवाहक ट्रकों के जाने से नेपाली लोग उग्र हो गए और सभी मालवाहकों को रोककर वापस कर दिया। उन लोगों का कहना है कि सरकार पहले कोरोना संक्रमण की रोकथाम का प्रयास करे, तब मालवाहक ट्रक जाएं
रविवार को बेलहिया गांव समाज के लोग बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर उग्र हो गए विरोध करते हुए भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय एवं नेपाली मालवाहक ट्रकों को रोककर वापस कर दिया बेलहिया गांव समाज सदस्य उज्ज्वल पोखरेल का कहना रहा कि सरकारी काम को रोकना उन लोगों का मकसद नहीं है। जानकारी के लिए बता दें लोगों की कुछ मांगे हैं जो डीएम रूपनदेही को प्रेषित किया गया है इसमें भारतीय एवं नेपाली ट्रक को नेपाल में प्रवेश करते समय पूरी तरह सैनेटाइज करने, चालको के भंसार क्षेत्र से बाहर निकलने पर रोक लगाने, मजदूरों की सुरक्षा के लिए ग्लब्स, मास्क एवं जरूरी सामान दिये जाने की मांग शामिल है, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले, ग्रामीणों ने कहा जब तक इस मांग को प्रशासन नहीं मानता है, तब तक विरोध जारी रहेगा और एक सप्ताह तक पूरा लॉकडाउन रहेगा रूपनदेही के डीएम महादेव पंथ का कहना है कि ग्रामीणों के विरोध की जानकारी मिली है ग्रामीणों से बातचीत चल रही है।
विरोध के कारण वापसी की तैयारी में मालवाहक
नेपाल में विरोध के कारण बहुत से मालवाहक भारत वापस लौटने की तैयारी में हैं वहीं व्यापारी भी आर्डर को कैंसिल कराने की सोच रहे हैं ट्रक चालक भी नेपाल जाने से कतराने लगे हैं वहीं, विरोध के बाद रूपनदेही प्रशासन ने भारतीय अधिकारियों से बात कर 39 पेट्रोलियम वाहनों व 10 अन्य मालवाहक मिलाकर 49 वाहनों को नेपाल सीमा के अंदर प्रवेश कराया कस्टम कार्यालय सोनौली के इंस्पेक्टर आलोक कुमार का कहना है कि प्रतिदिन 200 के करीब मालवाहक गाड़ियां जाती हैं, लेकिन रविवार को केवल 49 गाड़ियां ही नेपाल गई हैं वाहनों के आने-जाने पर कहीं कोई रोक नहीं है जिसका कस्टम का कागजात है, वह गाड़ी नेपाल जा सकती है।