Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़

समस्त अभिवावको ने शिव राष्ट्र सेना के No Class No Fees के इस मुहिम को सभी अभिवावको ने किया समर्थन

समस्त अभिवावको ने शिव राष्ट्र सेना के No Class No Fees के इस मुहिम को सभी अभिवावको ने किया समर्थन।

गोरखपुर(रामनवमी)।गोरखपुर कोरोना संक्रमण काल में जहां पर पूरा देश 90 दिन के आसपास में पूरी तरह से लॉक डाउन रहा वहीं दूसरी तरफ जो प्राइवेट शिक्षण संस्थान है वह पूरी तरह से बेलगाम होते हुए दिखाई दे रहे हैं और अभिभावक उन विद्यालय के शिक्षण शुल्क को जमा करते करते परेशान हो गए हैं इसी क्रम में गोरखपुर सेंट जोसेफ गोरखनाथ ब्रांच पर आज सुबह 7:30 बजे सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंशिक धरना प्रदर्शन किया जहां पर उनके हाथ में एक तख्ती थी और उस पर स्पष्ट रुप से लिखा था स्कूल जब से फीस तब से बात करने पर पता चला कि यह स्कूल और इसकी तरह तमाम ऐसे स्कूल है महानगर में जो मार्च अप्रैल-मई की फीस भी अभिभावकों से वसूल रहे हैं और अगर अभिभावक देने में असक्षम है तो उसके बच्चे को उस विद्यालय से बाहर कर दिया जाता है अब सवाल यह उठता है कि अगर कोरोना संक्रमण काल में देश का आर्थिक पहिया थम सकता है तो आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा होगा सेंट जोसेफ स्कूल पर धरना देने वाले अभिभावकों ने जिलाधिकारी गोरखपुर से भी मिलने की बात की है और वक्त आने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी या अभिभावक मिलेंगे एक अभिभावक ने बताया कि 3 महीने की फीस हमको 60000 देनी है घर में एक पैसा नहीं है ऐसी स्थिति में या तो हम बच्चे को घर बैठा दें या फिर कुछ बेचकर स्कूल की फीस अदा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!