HardoiUttar Pradesh
सवायजपुर के तीनों ब्लॉक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

सवायजपुर, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। शनिवार को हरदोई में कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के भरखनी, हरपालपुर एवं सांडी ब्लॉक में कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य अनुपम दीक्षित की अगुआई में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा ।
कांग्रेस नेता अनुपम दीक्षित ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कुनीतियों की बजह से डीजल के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गया हैं, यह इतिहास में पहली बार हुआ हैं । उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिन्दू मुस्लिम और चीन पाकिस्तान का कार्ड खेल रही हैं। पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन में कई मुख्य मुद्दों को उठाते हुए सरकार से मूल्यवृद्धि को बापस लिए जाने की मांग की। भरखनी में ब्लॉक अध्यक्ष विदुर त्रिवेदी की अगुआई में खण्ड विकास अधिकारी विद्या शंकर कटियार को ज्ञापन सौंपा गया, इस मौके पर अहाद खान, सुरेश राजपूत, अवधेश मिश्रा, रामफेर कुशवाहा व राममोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे। हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने ज्ञापन सौंपा, यहां मोहम्मद हसीन, मोहित सिंह, इरशाद हुसैन, रामजी, छोटू, पिंटू श्रीवास्तव एवं आसिफ आदि मौजूद रहे। वहीं सांडी ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विनय प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र, विवेक प्रताप सिंह, जितेंद्र वर्मा, रामौतार, रामनिवास व सर्वेश बहुजन आदि मौजूद रहे।