सहकारी समितियों से यूरिया नदारद, किसानों में मचा हाहाकार

सेमरी बाजार, सुलतानपुर(केसरी मिश्रा)। क्षेत्र की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद न होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।समितियां बंद कर सचिव जिले पर खाद के लिए डटे हुए हैं।
धान की रोपाई के बाद यूरिया खाद डालने के लिए किसान सहकारी समितियों पर चक्कर लगाते फिर रहा है।क्षेत्र की सहकारी समिति महमूदपुर सेमरी, कल्यानपुर, भीखूपुर, बिरसिंहपुर, बिरैता पाल्हीपुर में एक एक बोरी के लिए किसान तरस रहा है।कृष्ण नाथ पांडे सचिव कल्यानपुर, चित्र सेन सचिव भीखूपुर व बिरसिंहपुर का कहना है कि समितियों का पैसा जमा हो कर डीओ कट चुका है परंतु खाद समितियों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।नंद कुमार, जयप्रकाश, श्रीनिवास, रामदेव, संतराम किसानों का कहना है कि धान की फसल को यूरिया की टाप ड्रेसिंग करना है।समितियों पर खाद नदारद है।
प्रबंधक पीसीएफ का मोबाइल नही उठ रहा है।वर्जन संभव नहीं हो पा रहा है।