सहार/औरैया
अभी कुछ दिन पूर्व बेला क्षेत्र के बर्रु कुलासर में दिल्ली से आया व्यक्ति का जब बेला पी एच सी की टीम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सैम्पल भेजा गया।
रिपोर्ट में इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।तब जाकर प्रशासन ने पूरे एहतियात के साथ उस व्यक्ति को कोविड-19 हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा।एवं उस व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग जांच के लिए भेज दी।
सहार के दुर्गा मंदिर निवासी मोहिनी नाम की लड़की उस पॉजिटिव व्यक्ति की मौसेरी बहन है जो उसके सम्पर्क में आई थी।आज आई उसकी सैम्पलिंग रिपोर्ट में वह भी पॉजिटिव निकली जिसके बाद प्रशासन के हाथ पॉव फूल गए।
आनन फानन में उसे भी उचित इलाज के लिए भर्ती कराया गया।