Hardoi
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई, दो घायल

टड़ियावां हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । थाना क्षेत्र विकासखंड टड़ियावां के उनौती ग्राम पंचायत के मजरा लहराई से एक आई टेन मेगमा गाड़ी नंबर UP 30 U 4355 चालक रोहित अपने साथी के साथ ग्राम लहराई से टड़ियावां कुछ जरुरी काम के लिए जा रहे टड़ियावां थे। लहराई से टड़ियावां मार्ग पर लहराई से महज 500मीटर दूरी पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी आम के पेड़ से टकरा गई इससे गाड़ी चालक रोहित तिवारी व उसका साथी हरिओम घायल हो गया । सभी के परिवार जन मौके पर पहुंच गए। जिसमें रोहित तिवारी की हालत गंभीर देख कर उसके परिवारजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल हरदोई पहुंचाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।