सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास

बेकनगंज/कानपुर-बदनीयती की नजर से बेकन गंज थाना अंतर्गत एक पुरुष ने अपने पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय नाबालिग बच्ची को घर के बाहर से पकड़ कर अपने घर ले गया। वहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची ने जब शोर मचाया तो उसकी मां ने आकर उसको बचाया और फिर थाने में आरोपी की शिकायत करी।
बेकन गंज निवासी पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि उनकी सात वर्षिय लड़की अपने घर के बाहर खेल रही तभी पड़ोस में रहने वाले शानू ने उनकी लड़की को बहाने से अपने घर ले गया और बच्ची के कपड़े उतार दिए और हरकत करने लगा। जब लड़की ने शोर मचाया तब लड़की की मां ने पड़ोस में देखा तो होश उड़ गए। आरोपी की शिकायत थाने में करी वही थाना प्रभारी बेकन गंज ने आरोपी के खिलाफ पास्को के तहत कार्रवाई करी है।
आरोपी शानू
अनवर गंज सीओ ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने अपने पड़ोस में रहने वाले शानू के खिलाफ नाबालिग बच्ची के रेप के प्रयास की शिकायत करी है। वही बेकनगंज पुलिस ने शानू के खिलाफ पास्को के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा दिया गया है