साप्ताहिक बंदी के दिन माधौगंज कस्बे में दिखा लॉक डाउन जैसा नज़ारा

माधौगंज/हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिलाधिकारी के आदेशानुसार शनिवार को माधौगंज नगर में साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार निश्चित है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे सब्जी, फल, दूध, दवा को छोड़कर इस दिन कस्बे का बाजार पूरी तरह बन्द करने के निर्देश डीएम ने जारी किए हैं। बाजार बंद होने से नगर पंचायत कर्मी शनिवार को सुबह से ही बाजार समेत कस्बे की सभी गलियों में सेनेटाइजेशन करते दिखाई पड़े। बाजार के पूरी तरह बन्द होने से नगर के मुख्य मार्ग पर लॉक डाउन जैसा नजारा देखने को मिला।
अधिशाषी अधिकारी डॉ. प्रकाश गोपालन ने बताया कि अनलॉक-1 में हर शनिवार को कस्बे की प्रत्येक बाजार व मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों को सेनेटाइज किया जायेगा व अन्य दिनों में कस्बे के सभी वार्डों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य पहले से ही किया जा रहा है। इसके साथ ही निगरानी समिति की बैठक के दौरान नगर के प्रत्येक वार्ड की निगरानी समिति को थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सोमीटर अधिशाषी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गये।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी डॉ. प्रकाश गोपालन,नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सभासद अमित गुप्ता , सभासद राहुल , सभासद धीरू वर्मा व सभासद प्रतिनिधि मो०रहीश , सभासद शिव शंकर गुप्ता समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समेत निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।