सामाजिक सरोकार जनसेवा दुनिया का सर्वोत्तम कार्य : डा.एसपी सिंह
एस.पी.तिवारी/नुरुद्दीन गौरी
लखीमपुर खीरी।कोरोना काल में डॉ एसपी सिंह एवं श्रीमती कांति सिंह निभा रहे हैं सामाजिक सरोकार जनसेवा दुनिया का सर्वोत्तम कार्य है।वर्तमान कोरोना काल में जन सेवा की अत्यधिक आवश्यकता है।इस समय विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सभी योद्धाओं की सेवाएं अत्यंत अनुकरणीय है। इस हेतु लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भी समाज से सीधा सरोकार करते हुए अपनी सहभागिता को पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास कर रहा है।श्रीमती कांति सिंह एमएलसी द्वारा पुलिस कर्मवीरों को वाटर बॉटल व केतली भेंट की गई है। डॉ एस पी सिंह पूर्व एमएलसी द्वारा बसों से जा रहे सैकड़ों श्रमिकों व उनके परिवार जनों को नहाने व धोने का साबुन भी वितरित किया गया। मुख्यमंत्री सहायता कोष में इक्कीस लाख रूपए का चेक दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एल्बम 30 का भी वितरण जरूरतमंदों एवं गरीबों को ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ एस पी सिंह पूर्व एमएलसी विद्यालय संस्थापक प्रबंधक एवं श्रीमती कांति सिंह एमएलसी एवं विद्यालय मुख्य प्रशासिका ने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं कॉलेजेज देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है। वर्तमान परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी गई है।पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के साथ-साथ बच्चों में रचनात्मकता लाने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा ऑनलाइन समर कैंप भी चलाया जा रहा है।अतः इन विषम परिस्थितियों में सभी अभिभावकों से संस्था को पूरे मनोबल से सहयोग करने की आवश्यकता भी अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि स्वास्थ्य एवं रोग से बचाव के लिए अपने हाथ या शरीर की सफाई बनाए रखें।। मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करे। सामाजिक दूरी बनाए रखें।बेहतर नींद व उचित खानपान ले।ठंडे व बासी खाद्य पदार्थों से परहेज करें। योग को अपनी दिनचर्या से जोड़ें। जागरूकता से ही स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है एवं रोग से सुरक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर संजय वर्मा प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद श्रीमती कांति सिंह अपने ब्लॉक प्रमुखों रोहित राठौर,नूर आलम, प्रशांत बाजपेई, शिवम वर्मा, विवेक वर्मा,राम प्रवेश वर्मा व शिवकुमार सहित उपस्थित रहे।