सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

गोरखपुर
गोरखपुर:कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अब तक किए गए प्रयासों के संबंध में 5 कालिदास आवास लखनऊ से गोरखपुर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में एडीजी जोन दावा शेरपा मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर मोडक राजेश डी राव जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सीएमओ डॉ एस के तिवारी अपर निदेशक पशुपालन टीपी मिश्रा जिलापशुपालनाधिकारी डीके शर्मा जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह प्रभारी कोविड-19 कोरोना वायरस/सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए पालन कराया जाए किसी को बेवजह आने जाने की छूट न दी जाए। सीएम ने कहा कि सभी अधिकारीगण ने अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ अपने-अपने दायित्वों की निर्वहन करते हुए आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन कराएं।