सीएम योगी के जन्मदिन पर भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

सुल्तानपुर: जिले में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काफी प्रांत के क्षेत्र के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के संयोजन में आयोजित किया गया ! वैश्विक महामारी में गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया ! शुक्रवार की दोपहर बाद जिला पंचायत के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को भाजपा नेता ने संबोधित संबोधित किया ! कहा कि योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है पूरे देश में जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार प्रवासी मजदूर गरीबों असहाय के लिए कार्य कर रही है, उसकी मिसाल पूरे देश में दी जा रही है ! सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, राजेश कुमार सिंह, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, श्याम लला सिंह, श्रीमती किरण शुक्ला, अफरोज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी, पर्यावरण विध व समाज सेवक डॉक्टर सुधाकर सिंह,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, चित्रांश महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राम जी लाल, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ,युवा समाजसेवी जो पूरे जनपद भर में घूम-घूम कर मास्क सेनीटाइजर साबुन ग्लब्स देने का कार्य करने वाली पलक सिंह व पत्रकार साथियों में विनोद पाठक, संजय तिवारी, राजबहादुर यादव, विजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय आज को को माला पहनाते हुए गमछा देकर सम्मानित किया गया! डॉक्टर सुधाकर सिंह उपस्थित कोरोना योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से प्रदेश में कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा डॉक्टर सी वी एन त्रिपाठी ने कहा कि इस कोरोना के अभियान को सफल बनाने में हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा बहू चिकित्सकों का बहुत सराहनीय योगदान है जो विषम परिस्थितियों में सेवा का कार्य कर रहे हैं सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने सभी सम्मानित लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुल्तानपुर जनपद के समाजसेवी संगठन बहुत सक्रिय हैं और यहां के लोग समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं समारोह में आलोक इंफ्राटेक के निदेशक आलोक तिवारी, दिनेश दुबे, उप संपादक दिनेश दुबे सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति प्रमुख रही ! कार्यक्रम का संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के संयोजक विजय पाण्डेय के द्वारा किया गया !