Sultanpur

सीबीएसई के हाईस्कूल टॉपर बने आयुष पांडेय

विद्या मंदिर में उत्कर्ष और श्रेया मिश्रा संयुक्त रूप से बने टॉपर सुलतानपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल का परीक्षाफल बुधवार को दोपहर घोषित किया गया। जिसमें केएनआईसी के आयुष पांडे 98.6 फीसदी अंक पाकर जिला टॉपर बने हैं। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर के उत्कर्ष श्रीवास्तव व श्रेया मिश्रा संयुक्त रूप से टाॅपर बने हैं।
जिले की मेरिट में दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर्स के उत्कर्ष सिंह को 98.92 फीसदी मिल है। तीसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के उत्कर्ष श्रीवास्तव पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव व श्रेया मिश्रा पुत्री राजेश कुमार मिश्र (पत्रकार) को 97.8 प्रतिशत अंक तथा केंद्रीय विद्यालय के आकाश वर्मा को 97.8 फीसदी अंक मिले हैं।
विद्यालयों की उपलब्धि में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 96.8 प्रतिशत परीक्षाफल रहा हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह सहित आचार्य परिवार ने मेधावियों का माला पहनाकर सम्मान किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य व परीक्षा प्रमुख आचार्य सभाजीत वर्मा ने बताया कि कक्षा दशम की परीक्षा में इस विद्यालय के 610 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 600परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं। इनमें 307 परीक्षार्थी ससम्मान उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। विद्यालय के उत्कर्ष श्रीवास्तव पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव व श्रेया मिश्रा पुत्री राजेश कुमार मिश्र (पत्रकार) को सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। विद्यालय की मेरिट में 96.8 प्रतिशत अंक पाकर उत्कर्ष जायसवाल को द्वितीय व 96.6 प्रतिशत अंक पाकर शिवा जी निषाद व अंकिता सिंह तृतीय स्थान मिला है। इसके अलावा यशवंत वर्मा (95.8), विशाल यादव(95.2), अजंलि अग्रहरि (95.2), शिवांगी यादव(95), अमन प्रजापति (95), सौम्या सिंह (95) टाॅप टेन मेरिट में शामिल हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबन्धक डाॅ. एच.डी.राम व कोषाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दशम के कक्षाचार्य गिरीश पाण्डेय, राहुल भट्ट, शेषमणि मिश्र, हनुमंत सिंह, दिलीप मौर्य, अक्षय पाण्डेय, श्रद्धा सिंह, सुधा सिंह व सचिन श्रीवास्तव तथा विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य महेन्द्र तिवारी, राकेश सिंह आदि ने मेधावियों को विद्यालय में लड्डू खिलाकर उत्साहवर्धन किया।मेधावियों का लक्ष्य: विद्यालय के सयुक्त रूप से टाॅपर हुए श्रेया मिश्रा का कहना है कि गणित विषय में उसकी बहुत रूचि हैं। इस कारण इंजीनियरिंग करेगी, किन्तु बाद में वह सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जायेगी। उसका कहना है कि इंजीनियरिंग करने से भविष्य निश्चित हो जायेगा। उत्कर्ष श्रीवास्तव कहते हैं कि वह गणित से इण्टर की अच्छी पढ़ाई कर इंजीनियरिंग करेंगा। इसका बड़ा भाई उज्ज्वल श्रीवास्तव पूर्व वर्षों में इस विद्यालय से इण्टर में जिला टाॅपर रहा है। श्रेया के पिता पेशे से पत्रकार हैं तथा उत्कर्ष के पिता राजस्व विभाग में संग्रह अमीन है।

विनोद पाठक/ निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!