सुरसा इलाके में घर में गैस सिलेंडर विस्फ़ोट होने से पाली क्षेत्र की महिला और बच्ची की मौत

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । सुरसा इलाके के तुर्तीपुर में गैस सिलेंडर में विस्फ़ोट होने से पाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर की एक महिला और उसकी भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूल्हा समेत आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक है। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। गुरुवार को महिला और बच्ची का शव गोपालपुर गांव पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया।
पाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सौदान की ससुराल सुरसा थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव में रामचन्द्र के यहां है, सौदान की ससुराल में शादी थी। इसलिए उसकी पत्नी लोगन्ना अपने मायके चली गई। इसके साथ ही इसी गांव के आदेश कुमार का परिवार भी इस शादी में शरीक होने गया था। 29 जून को रामचंद्र के पुत्र शिवपूजन की शादी थी। सुरसा के तुरतीपुर से बारात मिश्रिख गई थी। और वहां से अगले दिन वापस तुरतीपुर आ गई । बताते हैं कि शिव पूजन के घर में आए मेहमानों के लिए गैस सिलेंडर चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। पास में एक छोटा गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। सम्भवतः वह गैस सिलेंडर लीकेज था, और इसी के चलते अचानक उसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में लोगन्ना ( 38 ) और पूर्णिमा ( 03 ) के अलावा शिवपूजन, रुचि, रामचंद्र, नीतू ,शोभित, अभिषेक, और शिव पूजन की दादी के अलावा शीलू घायल हो गए। आनन फानन सभी को हरदोई के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां लोगन्ना की मौत हो गई। वही पूर्णिमा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही संडीला के पास बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल सभी 8 घायलों में से छह का इलाज हरदोई जिला अस्पताल में और दो का इलाज लखनऊ में चल रहा है। वही इस हादसे में दम तोड़ने वाली लोगन्ना और पूर्णिमा का शव पोस्टमार्टम के बाद पाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। आखिरकार दोनो के शव का गर्रा नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।