सुलतानपुर : चांदा में भाजपाइयों ने अलग अंदाज में लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का मनाया जन्मदिवस
चांदा/सुलतानपुर :- लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी का जन्मदिवस क्षेत्र में लोगो द्वारा अलग अलग अंदाज में मनाया गया । समाजसेवी अजय तिवारी के सहयोगियों ने चांदा में शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए केक काटकर जन्मदिन मनाया व लोगो में मिठाईया बाटी । वही उनके जन्मदिवस पर 15 गरीब परिवारो को खाद्य सामाग्री भी वितरित किया । विकास तिवारी विपिन तिवारी इंद्रकेश मिश्र आदि लोग रहे ।
वही ब्लाक प्रमुख समर्थको ने भी विधायक जी का जन्मदिवस गरीब परिवारो में लन्च पैकेट वितरित कर मनाया । विनोद मिश्र के निर्देश पर रमापति मौर्या अखण्ड सिंह भोला दुबे भी गरीबो को फल वितरित कर जन्मदिन मनाया ।
वही नगर पंचायत कोइरीपुर के चेयरमैन सुधीर साहू ने औने सहयोगियों के साथ मलिन बस्ती में खाद्य सामाग्री वितरित कर जन्मदिन मनाया । इस तरह क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियो ने भी शोशल डिस्टेंस का पालन कर अखिलेश प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष भाजपा राम लवट दुबे आदि लोगो ने भी जन्मदिवस मनाया ।