सुल्तानपुर,सहभोज व कंम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
सहभोज व कंम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
रिपोर्ट-भानु प्रताप मिश्रा
चाँदा सुल्तानपुर , नगर पंचायत कोर्इरीपुर मे सहभोज व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अजय तिवारी ने कहा कि हमारा व्यवसाय जरूर देल्ही मुंबई मे है लेकिन मेरा बचपन गांव की माटी मे बीता है । समय समय पर सेवा का अवसर मिलने पर अपने क्षेत्र वासियो से जुड़ने का सौभाग्य मिलता रहा है ।
विधायक प्रतिनिधि चिंतामानी दुबे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि माननीय विधायक जी क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने मकरसंक्रांति को भारतीय परिवेश के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्दोगपति अश्वनी तिवारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन विद्याधर तिवारी ने किया । इस मौके पर विपिन तिवारी , सौरभ साहू , भोला शुक्ला , रवींद्र सिंह , अरविंद दुबे राजमणि सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।