Sultanpur

सुल्तानपुर : चार्ज छिनने से भन्नाए थानेदार ने निकलवाया विदाई जुलूस, नाप दिया कप्तान ने !

सुलतानपुर :- कोरोना संकट में खाकी की भूमिका हर जगह सराही जा रही है बेशक ! ..

परंतु यूपी के सुल्तानपुर में  एक थानेदार ने तो लापरवाही व अनुशासन की सारी सरहदें ही लांघ डालीं। चार्ज संभालने में ‘मिसफिट’ होने पर जब कप्तान ने उन्हें थाने से हटाकर लाइनहाजिर कर दिया तो वे भन्ना उठे। सबसे पहले सोशल मीडिया के एक न्यूज व्हाट्सएपग्रुप पर आमजनों के नाम जज्बाती भावात्मक संदेश वायरल किया और फिर इतने से भी वे नहीं माने। थाने से रवाना होने के पहले उन्होंने लॉकडाउन की ही ऐसी की तैसी करवा डाली। बाकायदा नेताजी की स्टाइल में सैकड़ों समर्थकों  के हुजूम के साथ विदाई जुलूस निकलवाया। सोशल मीडिया पर इसे खूब वायरल भी करवाया। जिससे पुलिस-प्रशासन की जमकर भद्द पिटी। आखिरकार पुलिस कप्तान ने कड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार को अब सस्पेंड कर दिया है।
वाकया जौनपुर की सरहद से सटे सुल्तानपुर के चांदा पुलिस स्टेशन का है। यहां दो दिन पूर्व एक गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों ने मना करने पर दरोगा व सिपहियों के साथ खुलेआम न सिर्फ अभद्रता की बल्कि हमला करते हुए मारा-पीटा भी। इस दुस्साहसिक घटनाक्रम की थानेदार प्रवीण यादव ने कप्तान शिवहरि मीणा को जानकारी तक नहीं दी। उन्हें सोशल मीडिया पे वायरल वीडियो से हकीकत पता चली। वर्दी की तौहीनी और मातहत के कपटपूर्ण कृत्य से नाराज कप्तान ने घटना का सत्यापन करा कर थाने एसएचओ यादव को लाइनहाजिर कर चार्ज से हटा दिया। एसपी का यह एक्शन थानेदार को इस कदर अखर गया कि उन्होंने पुलिस मैन्युअल व सर्विस कोड का ही उल्लंघन कर डाला। सोशल मीडिया में सबसे पहले नेतागिरी की स्टाइल से क्षेत्रीय जनता को संदेश जारी किया और फिर चांदा कस्बे की मुख्य बाजार में विदाई जुलूस निकलवाया। इसमें फूल मालाओं के बीच थानेदार ने अपनी जयजयकार करवाई। यह सनसनीखेज कृत्य लॉकडाउन को तोड़कर किया गया और तब वे थाने से विदा हुए। सारे सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की भनक शाम को कप्तान मीणा को लगी। विभाग की पिट रही भद्द से वे आग बबूला हो उठे और उन्होंने आरोपित इंस्पेक्टर ( निवर्तमान थानेदार) प्रवीण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!